हमीरपुर। हमीरपुर के हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की बीटेक, बी फार्मेसी, एमबीए, एमटेक, एम फार्मेसी सहित सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की नियमित व री-अपीयर की परीक्षाएं 8 दिसंबर से शुरू होंगी और 11 जनवरी तक चलेंगी. इस तकनीकी विवि ने परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
कार्यक्रम के अनुसार बीटेक, बी फार्मेसी सहित अन्य यूजी कक्षाओं की परीक्षाएं 8 दिसंबर से शुरू होंगी, जबकि पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं 11 दिसंबर से शुरू होंगी. पीजी कक्षा के नियमित सेमेस्टर और री-अपीयर की परीक्षाएं 29 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी, जबकि यूजी की परीक्षाएं 11 जनवरी तक चलेगी. तकनीकी विवि व संबंधित शिक्षण संस्थानों में यूजी के 20318 और पीजी के 1785 विद्यार्थियों ने नियमित व री-अपीयर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हैं.
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि यूजी और पीजी की परीक्षा से संबंधित सभी तैयारी पूरी हो गई है. सभी विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं. तकनीकी विवि ने प्रदेश में सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में कुल 38 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं.