राष्ट्रिय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की नृशंस हत्या के बाद आज राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है। इसकी कमान एडीजी क्राइम दिनेश एनएम को दी गई है। डीजीपी ने बताया कि, गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है। पुलिस तत्परता के साथ हत्यारों को तलाश रही है। दोनों हत्यारों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। वहीं गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर प्रदेश में जगह-जगह करणी सेना और राजपूत समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।