धर्मशाला। वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं. इस बाबत मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त डा निपुण जिंदल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान पेयजल व विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता व मोबाइल शौचालय इत्यादि के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए भी उपयुक्त स्थल चिह्न्ति किए जाएंगे ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो.
उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर मंच इत्यादि तैयार करने के लिए भी कमेटियां गठित कर दी गई हैं इसके साथ ही साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए भी आलाअधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पुलिस मैदान में बड़ी एलईडी स्क्रीन भी स्थापित की जाएंगी.
उन्होंने समारोह के दौरान स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए इसके साथ ही बेहतर प्रबंधन के लिए अलग अलग कमेटियां गठित की जाएंगी तथा नोडल अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे ताकि तय समय पर आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए जाएं.