धर्मशाला। हिमाचल में सत्तासीन कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को एक साल के कार्यकाल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी और विपक्षी दल भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. प्रदेश भाजपा ने इसके लिए हर जिला में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में भी 18 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
इस विरोध प्रदर्शन में कांगड़ा जिला के चारों भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा, पालमपुर, कांगड़ा और नूरपुर से सभी विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी प्रत्याशी, मंडलाध्यक्ष सहित पार्टी नेता व पदाधिकरियों के साथ साथ कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि होंगे जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. विरोध प्रदर्शन की सारी जिम्मेदारी संसदीय प्रभारी विपिन परमार के कंधों पर रहेगी.
उधर भाजपा का मानना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर रही है. राजनीतिक इतिहास में किसी भी सरकार का पहला वर्ष इतना नाकारा नहीं रहा जितना वर्तमान कांग्रेस सरकार का रहा है. सुखविन्द्र सिंह सुखु की सरकार जिसने एक वर्ष में प्रदेश का विकास बन्द कर दिया, कानून व्यवस्था पूरी तरह तार-तार कर दी, सब ओर नशे का फैलाव हो गया. डीजल, पेट्रोल सहित खाद्य तेल, दाल व बिजली मंहगी करके जनता पर महंगाई का बोझ लाद दिया. वहीं पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा खोले गए 1500 संस्थान बंद कर दिए.
गारंटियों के नाम पर प्रदेश की जनता को धोखा दिया गया. बेरोजगार युवकों को एक लाख सरकारी नौकरियां और पांच लाख रोजगार देने का झूठा वायदा किया. 22 लाख बहनों को 1500 महीना देने की झूठी गारंटी दी. किसानों को, बेरोजगारों को झूठे वायदे करके ठगा गया. सुक्खू सरकार का यह एक वर्ष पूरी तरह से नाकामियों और विफलताओं से भरा हुआ वर्ष है. इस एक वर्ष में कांग्रेस की सारी गारंटियां फेल हो गई और सरकार इस एक साल जे पूर्ण होने का जश्न मनाने की तैयारीकर रही है. यह एक साल विकास के मामले में काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी 11 दिसम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करेगी. झूठी गारंटियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, बिगड़ती कानून व्यवस्था और संस्थानों को बंद करने खिलाफ भाजपा का यह विरोध प्रदर्शन होगा.