राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुखदेव सिंह को जिस समय गोली मारी गई, उस समय वह अपने जयपुर के श्यामनगर स्थित अपने आवास पर मौजूद थे. उन्हें मारने वाले स्कूटर पर आए थे. वारदात के तुंरत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान का पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोलियां लगी हैं. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर गोलियां चलाने वालों की पहचान करने की बात कही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. उनकी हत्या के बाद जयपुर में प्रदर्शन भीड़ ने प्रदर्शन भी किया है.
जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि तीन हमलावर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के बहाने उनके घर में घुसे. गोगामेड़ी की सिक्योरिटी उनकी तरफ से इजाजत मिलने के बाद तीनों को अंदर लेकर गई, जहां 10 मिनट की बातचीत के बाद उन्होंने राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष पर फायर कर दिया. इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात व्यक्ति को भी गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने बताया कि क्रॉस फायर के दौरान तीन हमलावरों में से एक नवीन सिंह शेखावत की मौत हो गई.
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि सुखदेव सिंह ने पुलिस को आगाह किया था, बावजूद इसके उन्हें जरूरी सुरक्षा नहीं दी गई. हम सरकार बनाने के बाद यह सुनिश्चित करेंगे कि इन सारे गैंगस्टर्स पर विराम लगे. इन्हें इनके किए की सजा मिले, जेल में डाला जाए.
बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पहले करणी सेना में ही थे. संगठन से विवाद के बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम से नया संगठन बना लिया. वह इसी के अध्यक्ष थे। बॉलीवुड मूवी पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल से जुड़े केस में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान उनका नाम खासा सुर्खियों में आया था. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोगामेड़ी लंबे समय से सिक्योरिटी की मांग कर रहे थे. गोगामेड़ी की हत्या पर करणी सेना के प्रमुख सूरजपाल अम्मू ने नाराजगी जताई है.