प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार व संगठन में कोई तालमेल नहीं है. आलम यह है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को ही सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर मनाए जा रहे जश्न की जानकारी नहीं है. हाल ही में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान से यह बात सामने आई है. जिस राज्य में सरकार व संगठन में ही तालमेल न हो, ऐसे में जश्न मनाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता.
मंगलवार को जारी प्रेस बयान में राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों के बयानों में भी तालमेल की कमी साफ झलकती है, ऐसे में अब तो जनता भी कहने लगी है कि इस सरकार में तालमेल नहीं है.भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पहले से संगठन व सरकार में तालमेल की कमी चल रही थी, वहीं अब तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत ने कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है. इसके बावजूद सरकार के मंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा करने की बात कह रहे हैं, लेकिन जिस तरह के हालात हैं, उससे तो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने पर भी संशय बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि जनता पहले ही कांग्रेस द्वारा दी गई झूठी गारंटियों के पूरा होने का इंतजार कर रही है. महिलाएं 1500 रुपये मिलने की उम्मीद लगाई बैठी हैं, लेकिन जिस तरह से यह सरकार लोन पर चल रही है, उससे गारंटियां पूरी होती नजर नहीं आ रही.