नाहन। सिरमौर जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा प्रदान किया गया है लेकिन अभीबतक इसमें प्रदेश सरकार ने जनजाति परमं पत्र बनाने इत्यादि को लेकर कार्य नहीं किया है। प्रदेश सरकार ने केन्द्र सर्कार को इस अधिनियम में स्पष्टीकरण माँगा है। जिससे इस क्षेत्र के हाटी लोगो में गहरा रोष है और वो प्रदेश सरकार पर मामले को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं।
हाल ही में शिमला में इस विषय पर बैठक भी रखी गयी थी जिसमे जनजातीय मंत्री व् उद्योग मंत्री भी शामिल थे, उसका भी कोई समाधान नहीं हुआ। इसी को लेकर केंद्रीय हाटी समिति ने मंगलवार को नाहन में प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमे प्रदेश सर्कार के खिलाफ नारेबाजी की गयी और ऐतिहासिक चौगान से डी सी ऑफिस तक प्रदर्शन किया गया व धरना भी दिया गया।
हाटी समिति के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि वो लोग पिछले 56 वर्षों से जनजाति दर्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं और जब अधिनियम बन चूका है तो प्रदेश सरकार इसमें राजनीती कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मंगलवार के प्रदर्शन के बाद सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया जा रहा है वर्ना अब हाटी आरपार की लड़ाई लड़ने को भी तैयार हैं।