हमीरपुर। प्रदेश के हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के गुरु का वन गांव में दो सप्ताह पहले महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर ग्रामीण सोवमार (04 दिसंबर) को एसपी हमीरपुर से मिले हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी मृत महिला को न्याय नहीं मिल पाया है.
ग्रामीणों ने बताया कि गुरु का वन गांव की सुनीता देवी ने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या की गई है इसको लेकर गुरु का वन का गांव का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी हमीरपुर से मिला है और उनसे जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगाई है। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि पुलिस निष्पक्षता से जांच कर रही है.
वहीं ग्राम पंचायत जमाली की प्रधान सलोचना देवी ने बताया कि उनकी पंचायत के अंतर्गत आने वाले गुरु का बान गांव में दो सप्ताह पहले एक महिला की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है जिसके चलते एसपी हमीरपुर से मृतक महिला को न्याय दिलाने के लिए पहुंचे हैं.
वहीं गुरु का वन गांव की महिला ने बताया कि मृतिका सुनीता देवी को न्याय दिलाने के लिए हमीरपुर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले उपयुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा को भी इस बारे में शिकायत की है। लोगों का कहना है कि सुनीता देवी हत्या उसके पति ने की है और उसे मारकर पेड़ से लटका दिया है। ताकि मामला आत्महत्या का लगे.
वहीं स्थानीय निवासी प्रकाश चंद ने बताया कि जमली पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी हमीरपुर से मिलने के लिए पहुंचा है,क्योंकि दो सप्ताह पहले गुरु का वन गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक महिला आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई है जिसके चलते मृतक महिला को न्याय दिलाने के लिए एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा को ज्ञापन सौंपा है.