नाहन। सिरमौर जिला में हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का मामला अब और उलझता दिखने लगा है. जहां केंद्रीय हाटी समिति ने 5दिसंबर को सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है वहीं गुज्जर समाज ने भी अपना पक्ष रखा है. गुज्जर कल्याण बोर्ड के राज कुमार कोसवाल ने सोमवार (04 दिसंबर) को बताया कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में हाटी मुद्दे पर एक बैठक बुलाई थी जिसमे सभी स्टेक होल्डर बुलाये गए लेकिन गुज्जर कल्याण समिति को नहीं बुलाया गया, जोकि गलत है.
इसके इलावा उन्होंने माननीय कोर्ट में इस विषय पर पेटिशन दायर की है जोकि 18 को अदालत में लगेगी. उन्हें कोर्ट के फैसले मान्य होंगे. ऐसे में हाटी समिति को प्रदर्शन करने की बजाय 18 तक इंतजार करना चाहिए था.