धर्मशाला। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. सी.सी.टी.वी. तथा ड्रोन कैमरों से सत्र के दौरान निगरानी सुनिश्चित की जाएगी. सत्र के दौरान तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा पूर्व की भांति चाक चैबंद रहेगी. हिमाचल प्रदेश सरकार तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे.
सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र 19 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी तथा 23 दिसम्बर को शनिवार के दिन भी बैठक आयोजित की जाएगी. 21 दिसम्बर का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है. सत्र की अधिसूचना 29 नवम्बर को पहले ही जारी की जा चुकी है. सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही विधानसभा सदस्यों से प्रश्नों से सम्बन्धित सूचनाएं विधान सभा सचिवालय को आनी शुरू हो गई हैं.
उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र की तैयारियों के चलते तपोवन भवन में मुरम्मत तथा साफ-सफाई का कार्य समय रहते पूर्ण किया जाएगा. सत्र में भाग लेने आ रहे पक्ष तथा प्रतिपक्ष के सदस्यों की ठहरने की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेस तथा एक डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ के कर्मचारी भी तपोवन परिसर में डयूटी पर तैनात रहेंगे.
विधान सभा भवन के अंदर मोबाईल, लैपटॉप तथा अन्ध इलैक्ट्रॉनिक वस्तु के ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा. तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर को कृत्रिम दुधिया रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा. उनहोंने कहा कि जिलाधीश कांगड़ा, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा सहित सभी विभागीय अध्किारियों को सत्र से सम्बन्धित कार्य समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सत्र का कार्य बिना व्यवधान के अविलम्ब चलता रहे.
हिमाचल प्रदेश की चैदहवीं विधान सभा का चतुर्थ सत्र 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन में आयोजित किया जाएगा. 19 दिसम्बर को मंगलवार के दिन प्रातः 11 बजे सत्र का शुभारम्भ होगा तथा सत्र के अंतिम दिन शनिवार को भी बैठक होगी.