बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के सोमवार तक गंभीर चक्रवाती तूफानी में बदलने की संभावना है. एक नीजी न्यूज चैनल से बात करते हुए भारत मौसम विज्ञान यानी आईएमडी के उपाध्यक्ष मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मिगजॉम का असर 6 तारीख तक रहेगा.
उन्होंने कहा कि इससे तमिलनाडु में बारिश से नुकसान ज्यादा होने के साथ हवा की रफ्तार 60 से 70 कि.मी. प्रति घंटा रहेगी. वहीं आंध्रप्रदेश में विंड का इंपैक्ट ज्यादा रहेगा और स्ट्रक्चरल डैमेज की भी आशंका है. आगे ओडिशा को लेकर आईएमडी के डीजी ने कहा कि ओडिशा में सोमवार शाम को हल्की बारिश और 5 और 6 दिसंबर को तेज बारिश होने की आशंका है .इससे ओडिशा में फसलों को नुकसान भी हो सकता है.