मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. मध्य प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत पाकर 163 सीटें जीतने में सफल रही. वहीं राजस्थान में भाजपा को 115 सीटों पर जीत मिली. छत्तीसगढ़ में भाजपा 54 सीटें जीतकर सत्ता कब्जाने में सफल रही है. मिजोरम में मतगणना जारी है.
बात करें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कर्जमाफी और मुफ्त शिक्षा जैसे दांव खेलकर भी पस्त हो गई. माना जा रहा है कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में भीतरघात और गुटबाजी ले डूबी. साथ ही बघेल सरकार पर घोटालों के भी आरोप लगे. खासकर महादेव एप को लेकर जो विवाद हुआ, उससे भी सरकार की छवि पर असर पड़ा.
जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत में शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना की खूब चर्चा हो रही है. कई नेताओं का कहना है कि यह योजना भाजपा सरकार के लिए गेमचेंजर साबित हुई. इनके अलावा पीएम मोदी के चेहरे, संगठन की शक्ति के दम पर भाजपा ने लगातार पांचवी बार कांग्रेस को पटखनी दी.
वहीं चुनाव नतीजों के बाद अब सभी की निगाहें सीएम पद के संभावित दावेदारों पर टिक गई हैं. राजस्थान की बात करें तो यहां कई नामों की चर्चा है. इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और महंत बालक नाथ के नामों की चर्चा है. इनके अलावा राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी भी इस दौड़ में शामिल हैं.
Tags: NULL