कुल्लू। जिला कुल्लू के मनाली में पहली बार शराब के ठेके विभाग द्वारा बंद कर दिए गए हैं। इस प्रकार पूर्व में कभी भी शराब के ठेकों पर विभाग ने कार्रवाई नहीं की थी। शराब के शौकीन लोगों के लिए विभागीय कार्रवाई समस्या बन गई है।
पर्यटन नगरी मनाली में शराब के ठेकों की नीलामी हुई थी जिन्हे मनाली वाइन ट्रेडर कंपनी ने ऊंची बोली बोलकर अपने नाम किया था। लेकिन शराब की बिक्री कम होने के चलते ठेकेदार द्वारा मासिक फीस नहीं भरी गई। आबकारी एवं कराधान विभाग ने मासिक फीस की समय पर अदायगी न होने पर शराब के 27 ठेकों पर तालाबंदी कर दी।
उपायुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग नरेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ रुपए की बकाया मासिक फीस ठेकेदार द्वारा जमा नहीं करवाई गई जिस कारण विभाग को शराब की दुकानों को बंद करना पड़ा। ठेकेदार का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है।
वहीं ठेकेदार सोनू राणा का कहना है कि डेढ़ करोड़ रुपए की अदायगी की गई थी लेकिन सरवर के कारण शो नहीं हो पाई। उन्होंने कहा वह समस्या के समाधान के लिए आलाधिकारी से मिलने शिमला जा रहे हैं।