धर्मशाला। धर्मशाला नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के लिए शनिवार को हुए चुनाव में कांग्रेस की पार्षद नीनू शर्मा मेयर जबकि भाजपा की तजिंद्र कौर डिप्टी मेयर चुनी गई। नीनू शर्मा नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर चार से पार्षद हैं। वहीं तेजेंद्र कौर वार्ड नंबर छह की पार्षद हैं। शनिवार को नगर निगम कार्यालय सभागार में पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए। मेयर के लिए दोनों पार्षदों को नौ-नौ मत पड़े जिसके चलते बाद में टाॅस करके कांग्रेस की नीनू शर्मा विजयी घोषित हुई।
चुनाव के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने भी अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान मेयर के लिए कांग्रेस की नीनू शर्मा और भाजपा की मोनिका को नौ-नौ बराबर मत पड़े जिससे नतीजा टाई होने के कारण टाॅस से नीनू शर्मा को विजयी घोषित किया गया जबकि उपमहापौर के लिए भाजपा की तेजेंद्र कौर को दस वोट प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अनुराग को आठ मत प्राप्त हुए।
इसके उपरांत पीठासीन अधिकारी रोहित राठौर ने नव निर्वाचित महापौर तथा उपमहापौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल तथा नगर निगम के आयुक्त अनुराग तथा पार्षदगण उपस्थित रहे।
कांग्रेस की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक आरएस बाली ने इस मौके पर कहा कि यह एक बड़ी जीत है। यह कांग्रेस की जीत है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर पार्षदों ने भी भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रोपेगंडा करती है। जबकि कांग्रेस धरातल पर आम लोगों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्राकृतिक आपदा के दौरान आम लोगों के साथ खड़े रहे हैं, यह इसी का नतीजा है।