राजस्थान विधानसभा के चुनाव नतीजों के लिए मतगणना जारी है. 200 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी। सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि राजस्थान में लगातार बीजेपी कांग्रेस से आगे बनी हुई है। राजस्थान में लगभग 200 सीटों का रुझान आ चुका है जिसमें BJP 96 और कांग्रेस 82 पर है और 16 सीटों के अन्य पर आगे चल रहे है।
राजस्थान में भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि अच्छी उम्मीद है कि बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरीके से आश्वास्त हूं कि करीब 125 से अधिक सीटों से बीजेपी सरकार बनाएगी।
वहीं चुनावी नतीजों से पहले राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता बीडी कल्ला बोले कि मैं कह सकता हूं कि मुझे बीकानेर के लोगों का जनादेश मिलेगा और विधानसभा में प्रवेश करूंगा। कांग्रेस राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी।