नाहन। विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को सिरमौर जिला के धारटी धार क्षेत्रों में पहुंची है। पंजाहल के बाद यात्रा वाहन थाना क्सोग़ा पहुंचेगा। वाहन में लगी स्क्रीन से लोगो को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं बारे जानकारियां दी गयी और साथ ही उन्हें प्रिंटेड सामग्री भी दी गयी जिसमे अनेक योजनाओं बारे उल्लेख किया गया है। इसके इलावा उन्हें अलग से केंद्र सर्कार की योजनाओ बारे बताया गया व् शपथ भी दिलाई गयी .इस दौरान वाहन में सेल्फी पॉइंट पर अनेक लोग फोटो लेते भी नजर आये।
उधर पंचायत में आये लाभार्थियों ने बतायाकि उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,मातृ वंदन योजना से कैसे लाभ मिले हैं।