मंडी। चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडोह डैम के वैकल्पिक सड़क मार्ग पर शनिवार (01 दिसंबर) को एक सुमो गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौका पर ही मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गये। घटना उसे वक्त घटी जब यह टैक्सी सुमो एचपी 01-के 215 पड़ोह बाजार से देवरी पंचायत के बौस अपने घर की ओर आठ सवारियों को लेकर जा रही थी। अचानक होटल एसपीटी के मोड़ से अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे गिर गई। जिसमें जल शक्ति विभाग से सेवा निवृत्त टिकमे राम निवासी गांव मुथल डाकघर व पंचायत देवरी की दुखद मौत हो गई। मृतक वर्तमान पंचायत प्रधान देवरी धनी राम के पिता हैं। जबकि आठ लोग घायल हुए है। जो सभी देवरी पंचायत के आस पास के बताए जा रहे हैं।
चौकी प्रभारी पडोह ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस से ज़ोनल हस्पताल पहुंचाया गया जहां वे उपचाराधीन है। जबकि एक की मौत हो चुकी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।