धर्मशाला। बीसीसीआई महिला अंडर-23 टी-20 क्रिकेट ट्रॅाफी के लिए हिमाचल की टीम की घोषणा कर दी गई है। हिमाचल की टीम की कमान मंडी की शिवानी सिंह को सौंपी गई है। 10 दिसंबर से केरल के त्रिवेंद्रम में खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में हिमाचल अपना पहला मैच झारखंड के साथ खेलेगी। इसके बाद 11 दिसंबर को महाराष्ट्र, 13 दिसंबर को नागालैंड, 15 दिसंबर को विर्दभ, 17 दिसंबर को मणिपुर, 19 दिसंबर को सिक्किम तथा 21 दिसंबर को तमलिनाडू के साथ हिमाचल की टीम अपने लीग मैच खेलेगी।
वहीं इससे पूर्व चार और 6 दिसंबर को हिमाचल की टीम केरल के साथ प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।
उधर बीसीसीआई महिला अंडर-23 टी-20 क्रिकेट ट्राॅफी के लिए चुनी गई टीम में मंडी की शिवानी सिंह को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम में सोनल ठाकुर, नैंसी शर्मा, साक्षी ठाकुर, हिमांशी मेहता, नेहा कैथ, ललिता दत्ता, मनीशा रावत, वासुवी फिस्टा, निकिता चैहान, नताशा नेगी, खुशी चैहान, अंकिता ठाकुर, रितिका तथा हर्षिता राजपूत शामिल हैं।