इजराइल-हमास के बीच हफ्तेभर के सीजफायर के बाद एक बार फिर युद्ध शुरू हो गया है। 7 दिन के युद्धविराम में हमास ने 110 इजराइलियों को रिहा किया है। बदले में इजराइल ने 30 फिलिस्तीनियों को रिहा किया। इनमें 22 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं।
वहीं, अस्थायी युद्धविराम की मध्यस्थता कर रहे कतर का युद्धविराम के विस्तार पर कोई बयान भी सामने नहीं आया है। जिसके कारण नए सिरे से लड़ाई की संभावना बढ़ गई है।
‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के अनुसार, आज युद्धविराम के समाप्त होने के एक घंटे बाद ही इजरायल ने गाजा पर रॉकेट से हमला किया है। एक सप्ताह में यह पहला हमला है, जो दोनों सेनाओं के बीच सहमत युद्धविराम की समाप्ति के बाद हुआ।
वहीं, इजराइली सेना ने कहा है कि गाजा में रॉकेट हमले से कई आतंकी मारे गए हैं, हमले से किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है। इसके अलावा, इजराइली सेना द्वारा वेस्ट बैंक में की गई रेड में 23 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 10 हमास के आतंकी हैं।
बता दें कि 7 अक्टूबर के बाद से अब तक वेस्ट बैंक में रह रहे 2100 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सेना का कहना है कि इन लोगों के पास से हथियार बरामद हुए थे।