विनिर्माण, खनन और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.6% रही। एक वर्ष पहले इसी तिमाही में यह 6.2% थी। केंद्र सरकार द्वारा जारी आकंड़ो के अनुसार, भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तीव्र आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाला देश बना हुआ है। वहीं, चीन की जीडीपी का ग्रोथ रेट इस जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.9 प्रतिशत रहा। यूएसए का ग्रोथ रेट 5.2 प्रतिशत रहा। रूस की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 5.5 प्रतिशत रहा। फिलीपींस की ग्रोथ रेट 5.9 प्रतिशत रहा।