नाहन।हिमाचल प्रदेश कृषि एवं बागवानी में एक अलग स्थान रखता है। स्कूली बच्चों युवाओं को कृषि,बागवानी से संबंधित शिक्षा की ओर रुझान बढ़ाने के उदेशीय से एग्री फैस्ट का आयोजन किया जाता है। भारत सरकार के दिशा निर्देशों पर अग्रि फैस्ट आयोजित किये जाते हैं। इसी कड़ी में डॉ वाई एस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर व् हॉर्टिकल्चर नौणी सोलन के सौजन्य से धौलाकुआं क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में अग्रि फैस्ट आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों से दसवीं व् 12 वी के बच्चों ने भाग लिया।
इस दौरान उन्हें मॉडल कृषि, बागवानी पर मॉडल बनाने व् प्रदर्शनियों के माध्यम से अग्रि फैस्ट बारे जानकारियां दी गयी। इस दौरान वहां पर मोटे अनाजों, फलों, फूलों क्र प्रदर्शनी लगाकर भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि आज आधुनिक कृषि व् बागवानी में कैरियर की अनेक संभावनाएं हैं और बच्चों को इन विषयों से अपने कैरियर बनाने का प्रयास करना चाहिए।
क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं के एसोसिएट निदेशक डॉ विशाल राणा ने बताया कि एग्री फैस्ट का आयोजन स्कूली बच्चों जिसमे दसवीं व् बारहवीं के बच्चों को कृषि, बागवानी क्षेत्र में शिक्षा पाकर उन्हें इसमें कैरियर बनाने बारे मार्गदर्शन करना है ताकि वो इन विषयों को पढ़कर कृषि, बागवानी सहित प्रशासनिक सेवाओं में भी अपना कॅरियर बना सकें। इस समारोह में विभिन्न संव्य सहायता समूहों ने अपने उत्पाद भी प्रदर्शित किये और साथ ही स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगो को कृषि बागवानी बारे जानकारी भी दी।