संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के शीर्ष नेताओं और दूतों ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के नेतृत्व की सराहना की। यूएन की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने कहा कि भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास कोष जिसने 54 देशों में 76 परियोजनाओं को वित्तपोषित किया है, नई दिल्ली के वसुधैव कुटुंबकम (विश्व एक परिवार है) के दर्शन को साकार करता रहा है और दक्षिण के सहयोग की शक्ति को दर्शाता है। बता दें भारत ने पिछले साल दिसंबर में एक साल तक चलने वाले जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी और अब वह ब्राजील को इसकी कमान सौंपने के लिए तैयार है।