पालमपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश और विशेषकर कांगड़ा जिले के लिए बड़ी शर्म की बात है कि स्वतन्त्र भारत के पहले शहीद परमवीर चक्र मेजर सोमनाथ की याद में कोई भी स्मारक नही बना। इसके लिए पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा लम्बे समय से कोशिश करते रहे। एक वन बिहार की योजना बनी थी।
शान्ता कुमार ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि कांगड़ा-चम्बा के सांसद किशन कपूर ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये इस स्मारक को देने का निर्णय किया है। मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने आज राज्यसभा सदस्य इन्दु गोस्वामी से भी निवेदन किया और उनसे आग्रह किया है कि इस पुण्य काम के लिए भी अपना योगदान दें और किशन कपूर के साथ मिल कर इस शहीद स्मारक को बनाएं। सालों से रुका यह बड़ा ऐतिहासिक काम होगा।