हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रूक-रूक कर बर्फ गिर रही है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों की चोटियों पर बर्फबारी हो रही है.
राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हुई. राजधानी शिमला में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. शिमला में मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है. यहां सैलानियों को सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार है. पिछले विंटर सीजन में शिमला शहर में बर्फ नहीं गिरने से सैलानियों को मायूसी मिली थी.
मौसम के इन तेवरों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे समूचा प्रदेश ठंड की जद में आ गया है. जनजातीय व पहाड़ी इलाकों में भीष्ण ठंड पड़ रही है. करीब एक दर्जन शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. किन्नौर जिला का कल्पा सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री, सुंदरनगर में 9.8 डिग्री, भुंतर में 9.1 डिग्री, धर्मशाला में 9.2 डिग्री, उना में 9 डिग्री, नाहन में 12.1 डिग्री, पालमपुर में 9 डिग्री, सोलन में 7.8 डिग्री, मनाली में 6.2 डिग्री, कांगड़ा में 11.8 डिग्री, मंडी में 10.1 डिग्री, डल्हौजी में 5.6 डिग्री, जुब्बड़हटटी में 9.9 डिग्री, कुफरी में 4.4 डिग्री, नारकंडा में 2.9 डिग्री, रिकांगपिओ में 4 डिग्री, सियोबाग में 8 डिग्री, धौलाकुआं में 12.2 डिग्री, समधो में 1.3 डिग्री, सराहन में 5 डिग्री और देहरा गोपीपुर में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम खराब रहेगा. दो दिसंबर से मौसम खुलने का अनुमान है.