17 दिनों बाद सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को निकालें जानें के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने मजदूरों की जान बचाने वालों (रैट माइनर्स) को इनाम देने की घोषणा की है. सीएम धामी ने कहा, जिन लोगों ने सुरंग खुदाई में काम किया है, उन्हें 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. धामी ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में 41 श्रमिकों से मुलाकात कर बयान में कहा, मैं उन सभी से मिला हूं. वे स्वस्थ और खुश हैं. चिकित्सा जांच के लिए उन्हें एम्स, ऋषिकेश भेजा जाएगा. इसके साथ ही 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपये के चेक दिए जाएंगे.