पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई योजनाओं को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों पर जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल ने महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि उपयोग के लिए ड्रोन उपलब्ध कराने वाली केंद्रीय क्षेत्र योजना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है। जिससे 81 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इसके लिए भारत सरकार 11 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का खर्च करेगी