दुनियाभर में फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी से लेकर चेस तक कई टूर्नामेंट होते हैं. वहीं क्रिकेट समेत कई खेलों में वर्ल्ड कप चैंपियनशिप भी होती है. लेकिन क्या आपनी कभी कचरा उठाओ वर्ल्ड कप सुना है?
दरअसल, एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों जापान में SpoGomi World Cup हुआ है. इवेंट का नाम ‘स्पोर्ट’ और ‘गोमी’ शब्दों से मिलकर बना है, जो कचरे के लिए जापानी शब्द है. टूर्नामेंट के तहत 21 देशों की तीन टीमों ने एक घंटे के भीतर जितना संभव हो उतना कचरा उठाने के लिए टोक्यो की सड़कों पर कदम रखा.
इसमें ब्रिटेन ने 126.2 पाउंड कचरा इकट्ठा कर 9,046.1 प्वाइंट हासिल किए और पहला विजेता खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. ब्रिटेन की टीम की कप्तान सारा पैरी ने बुधवार को रॉयटर्स से ट्रॉफी लेने के बाद कहा, ‘हमें अपने महासागरों को साफ करने और कूड़े को कम करने की कितनी जरूरत है, इसके बारे में बहुत कुछ पता नहीं है. हमें इसको लेकर जागरुक होना चाहिए.’