केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले 99 प्रतिशत से अधिक मोबाइल फोन देश में निर्मित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि देश में मोबाइल विनिर्माण उद्योग ने 44 बिलियन डॉलर के आंकड़ा को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में कई सेल फोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2025-26 तक 300 बिलियन डॉलर से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक सामान का उत्पादन करना है और इसके लिए निर्माताओं को योजनाओं व सब्सिडी द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है।