मंडी। नगर निगम मंडी के नवनिर्वाचित मेयर विरेंद्र भट्ट ने आम जनता से मंडी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सहयोग देने का आहवान किया है। ऑकवुड स्कूल मंडी के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेयर विरेंद्र भट्ट ने कहा कि मंडी शहर को तभी पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है, जब इसमें जन सहभागिता सबसे आगे हो। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए एक मुहिम की तरह काम करना होगा और इस मुहिम को नगर निगम मंडी के क्षेत्र में आने वाले स्कूलों और बच्चों के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नगर निगम इसे लेकर विशेष प्रयास करेगा। वहीं आकवुड स्कूल मंडी का वार्षिक समारोह संस्कृतिक सदन में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर नगर निगम मंडी के मेयर विरेंद्र भट्ट का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
मेयर विरेंद्र भट्ट ने कार्यक्रम के अंत में ऑकवुड स्कूल के होनहार व प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान आकवुड स्कूल की प्री नर्सरी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। यही नहीं कई नाटिकाओं के माध्यम से समाज में छिपी बुराईयों को उजागर करते हुए जागरुकता का संदेश भी दिया। जिसे देखकर नगर निगम मंडी के मेयर विरेंद्र भट्ट और उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की खूब तारीफ भी की।