इतिहास के पन्नों में 28 नवंबर के दिन भारत और विश्व में घटी ऐसी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनायों का जिक्र है जिनके बारे में जानना बेहद दिलचस्प है. कई बार आपने भी इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा जिसका संबंध 28 नवंबर के इतिहास से संबधित रहा होगा. जानते हैं कि 28नवंबर को देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कौन -कौन सी खास घटनाएं हुईं थ
1520 – फर्डिनान्द मैगलन ने प्रशांत महासागर को पार करने की शुरुआत की थी .
1660 – लंदन में द रॉयल सोसायटी का गठन हुआ था .
1676 – बंगाल की खाड़ी के तट पर पूर्वी भारत के उपजाऊ क्षेत्र और महत्वपूर्ण बंदरगाह पुड्डचेरी पर फ़्रांसीसियों का कब्जा हो गया था .
1814 – द टाइम्स ऑफ लंदन को पहली बार स्वचालित प्रिंट मशीन से छापा गया था .
1821 – पनामा ने स्पेन से आजाद होने की घोषणा की थी .
1893 – न्यूजीलैंड में राष्ट्रीय चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान किया था .
1912 – इस्माइल कादरी ने तुर्की से अल्बानिया के आजाद होने की घोषणा की थी .
1956 – चीन के प्रधानमंत्री चाऊ एन लाई भारत आए थे .
1966 – डोमनिकन रिपब्लिक ने संविधान अपनाया था .
1990 – चुनावों के उपरान्त जान मेजर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे .
1996 – कैप्टन इन्द्राणी सिंह एयरबस ए-300 विमान को कमांड करने वाली पहली महिला बनीं थी .
1997- प्रधानमंत्री आई के गुजराल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था .
1999 – एशिया कप हॉकी का ख़िताब दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता, भारत ने कांस्य पदक मलेशिया को हराकर जीता था .
2001 – नेपाल ने माओवादियों से निपटने हेतु भारत से दो हैलीकॉप्टर मांगे थे .
2002 – कनाडा ने हरकत उज मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाया था .
2006 – नेपाली सरकार और माओवादियों के मध्य हथियारों के मैनेजमेंट पर संधि सम्पन्न था .
2007 – दो एशियाई देशों के बीच मधुर होते रिश्तों के चलते द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार चीन के युद्धपोत जापान भेजे गए थे .
2012 – सीरिया की राजधानी दमिश्क में दो कार बम धमाकों में 54 मरे और 120 घायल हुये थे .
28 नवंबर को जन्मे व्यक्ति
1922 – भगवत झा आजाद बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री का जन्म हुआ.
1928 – प्रमोद करण सेठी प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक का जन्म हुआ.
1945 – अमर गोस्वामी भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार व उपन्यासकार का जन्म हुआ.
28 नवंबर को हुए निधन
1890- ज्योतिबा फुले भारत के महान् विचारक, समाज सेवी तथा क्रान्तिकारी का निधन हुआ.
1989 – देवनारायण द्विवेदी हिन्दी के प्रमुख उपन्यासकारों में से एक का निधन हुआ.
1980 – बी. एन. सरकार प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म निर्माता और न्यू थियेटर्स, कलकत्ता के संस्थापक का निधन हुआ.
1962 – सी डे बंगाल के प्रसिद्ध दृष्टिहीन गायक का निधन हुआ.
1994- भालजी पेंढारकर, प्रसिद्ध मराठी फ़िल्म निर्माता-निर्देशक का निधन हुआ.
1981 – शंकर शेष हिन्दी के प्रसिद्ध नाटककार तथा सिनेमा कथा लेखक का निधन हुआ.