अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. वहीं, इंदौर से रामलला के जलाभिषेक के लिए 75 नदियों का जल लेने रथ रवाना हुआ है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य के निर्देशन में ये पूरा काम हो रहा है. यह रथ इंदौर के कलाकारों ने तैयार किया है. रथ इंदौर से निकलकर 75 नदियों का जल एकत्रित करके जनवरी में अयोध्या पहुंचेगा. जल के शुद्धिकरण के लिए रथ पर 5 पंडित निरंतर बैठकर सुन्दरकांड का पाठ कर रहे हैं, साथ ही रथ पर दोनों ओर कई पंडित बैठे हैं जो राम नाम का जाप कर रहे हैं.
अयोध्या पहुंचने पर रथ का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य साधू-संतों द्वारा किया जाएगा। वहीं, रथ की सुंदरता देखते बन रही है. रथ में भगवान राम, माता सीता व हनुमान जी की मूर्तियां भी स्थापित हैं. इसके अलावा, वानर सेना और भगवान राम के अन्य मंदिर भी बनाए गए हैं. इसको बनाने वाले इंदौर के कलाकार महेंद्र कोडवानी है जिन्होंने इसको मात्र 15 दिन में तैयार किया.
बता दें कि भारत के अलावा विश्व के कई देश ऐसे हैं जहां प्रभु श्रीराम की कथाओं का गुणगान होता है. थाईलैंड, मलेशिया, लाओस, कंबोडिया और इंडोनेशिया यह वह देश हैं जहां भगवान राम की कथाओं का वर्णन और मंचन होता है. थाईलैंड में तो राम, रामायण और अयोध्या के ही समान प्रतीक और स्थल मौजूद हैं.