नाहन, 24 नवंबर (हि.स.)।अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के अवसर पर जनसुविधा के दृष्टिगत सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा अस्थायी आधार शिविर स्थापित किया गया है। यह आधार शिविर 22 नवम्बर से कार्यरत है और मेले के आखिरी दिन यानि 27 नवम्बर तक कार्यरत रहेगा। इस आधार शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंच कर इसका लाभ उठा रहे हैं और आधार के सम्बन्ध में जानकारी हासिल कर रहे हैं।
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि रेणुका जी मेले के पावन अवसर पर मेले में आने वाले सभी इच्छुक लोग इस अधार शिविर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनसुविधा के लिए समय-समय पर पंचायतों में भी अस्थायी आधार शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।