नाहन।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुख की सरकार लगातार दुख की सरकार बनती जा ही है। जिला सिरमौर में विद्युत सप्लाई की स्थिति दयनीय स्तर पर पहुंच गई है। एक-एक दिन में 20-40 बार बिजली के कट लगते हैं। वोलटेज फ्लक्चुऐशन के कारण लोगों के विद्युत उपकरण लगातार खराब हो रहे हैं। पिछले 6 महीनों से निरंतर जनता शिकायतें करती आ रही है परन्तु कांग्रेस की वर्तमान सरकार के उपर जनता की आवाज का कोई असर नहीं है।
डॉ बिन्दल ने शुक्रवार ( 24 नवंबर ) को कहा कि आज प्रातः काल जिला मुख्यालय नाहन की बिजली चली गई और प्रैस नोट लिखने तक सांय 6 बजे तक यह बिजली नहीं आई है। ध्यान रहे कि यह घोषित कट नहीं है, अघोषित है।
उन्होनें कहा कि अभी तो सर्दियां भी नहीं आई है, थोड़ी सी सर्दी बढ़ने पर स्थिति और भी विकट हो जाएगी। सिरमौर जिला हरियाणा राज्य के साथ जुड़ा हुआ है और लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि अब हिमाचल से अच्छी बिजली हरियाणा में मिलती है।