कुल्लू। मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार ( 24 नवंबर ) को लाहुल में कहा कि जनजातीय क्षेत्रों का विकास कांग्रेस सरकार की देन रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इन सभी क्षेत्रों में लोगों की सुविधओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई। जनजातीय क्षेत्रों के सीमावर्ती इलाकों में स्थानीय लोगों को नौतोड़ जमीन देने का राज्य सरकार का प्रस्ताव राज्यपाल की अनुमति के लिए उनके पास लंबित पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी राज्यपाल से इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी देने का उनसे आग्रह किया है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि यहां उनके समक्ष जो भी मांगे रखी है उन पर सहानभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और जो भी जिस विभाग से सम्बंधित है, उन्हें उसे भेजा जाएगा।
प्रतिभा सिंह ने इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित मेधाबी छात्रों को लैपटॉप भी वितरित किए। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि स्पीति के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का अहम योगदान है। हर गांव में मूलभूत सुविधाएं उनके नेतृत्व में स्पीति वासियों को मिल पाई है। आईपीएच और लोक निर्माण विभाग में यहां के लोगों को बेलदार के तौर पर तैनात करके रोजगार मुहैया करवाया है।