नाहन।अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला जहां माता रेणुका व् पुत्र भगवान परशुराम के पवित्र मिलन के लिए जाना जाता है। वहीं मेले के दौरान यहां पर विभागीय प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र रहती हैं। मेला परिसर के साथ ही मई विभागों ने अपने कार्यों एवं योजनाओं को लेकर प्रदर्शनियों का आयोजन किया है। इनमे एक है कृषि विभाग जिला सिरमौर की प्रदर्शनी। इसमें जिला में किसानो द्वारा तैयार किये विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे कई रंगों वाली शिमला मिर्च,जिमीकंद ,हल्दी इत्यादि के साथ साथ फल एवं सब्जियों को भी प्रदर्शित किया गया है।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ यहां पर अनेक उत्पाद प्राकृतिक खेती से रखे हैं। इसके इलावा मोठे अनाजों बारे जागरूकता बढ़ाने को भी मोठे अनाज भी रखे गए हैं। कुलमिलाकर यह प्रदर्शनी किसानो को कृषि से जोड़ने व् उन्हें सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करने का प्रयास है।
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ राजिंदर ठाकुर ने बताया कि यहां पर मेले के दौरान किसान जागरूकता एवं परामर्श का भी प्रबंध किया है ताकि किसानो को उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का निदान किया जा सके।