देश की पहली मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का काम तेजी से जारी है। इसी कड़ी में नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने एक और मील का पत्थर हासिल किया है। बुलेट ट्रेन परियोजना का प्रबंधन कर रही कंपनी ने 100 किमी वायाडक्ट पुल और 250 किमी पिअर का काम सफलतापूर्वक कर लिया है। वायाडक्ट लंबा पुल जैसी संरचना होती है जो रेलवे लाइन निर्माण के लिए ऊंचे खंभों के बीच लगाई जाती है। बता दें कि वर्ष 2015 में मुंबई से अहमदाबाद के बीच ट्रेन शुरू करने की घोषणा हुई थी और सितंबर 2017 में इसका शिलान्यास हुआ था।