इराक और सीरिया में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर चार बार रॉकेट और सशस्त्र ड्रोन से हमले किए गए। हालांकि, इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, उत्तर पूर्वी सीरिया में दो जगहों पर अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षाबलों पर कई रॉकेटों और ड्रोन से हमले किए गए। ‘इस्लामिक रेसिस्टेंस इन इराक’ नाम के एक सशस्त्र समूह ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि कुछ दिनों पहले इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र और पश्चिमी इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के दो एयरबेस पर ड्रोन से हमला किए गए थे।