कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कल्लू मुख्यालय में स्थित अप्पर सुल्तानपुर में शुक्रवार ( 24 नवंबर )सुबह इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा शहर हिल गया। हर कोई सकते में था कि आखिर इतना जोरदार धमाका किन कारणों से हुआ है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे केहर सिंह के मकान में घटित हुई जब अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी जोर से हुई कि आसपास के सभी मकान ठरथररा उठे। कुछ पल के लिए आसपास के लोग दहशत में आ गए।
रिहायशी मकान में हुए धमाके से स्लैब पोश मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं सामने 16 कमरों का अढ़ाई मंजिला मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके के कारण आसपास के 4 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
मकान के जिस कमरे में धमाका हुआ उस कमरे में किराएदार सुरेश निवासी जोंगाबाई, लगघाटी जिला कुल्लू रहता था। इस घटना में सुरेश कुमार घायल हो गया जिसे तुरंत इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया और धमाके के कारणों की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में धमाका रसोई गैस के रिसाव से होना बताया जा रहा है पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि अप्पर सुल्तानपुर में रिहायशी मकान में धमाका हुआ है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फोरेंसिक जांच के बाद धमाके के कारणों का सही पता चल पाएगा।