शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने छह अधिकारियों को एचएएस कैडर में शामिल कर नई नियुक्तियां दी हैं। पदोन्नति के साथ अधिकारियों के वेतनमान में भी बढ़ोतरी हुई है। इन अधिकारियों को एचएएस का नियमित स्केल प्रदान किया गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से गुरुवार को इस सम्बंध में अधिसूचना जारी हुई है। राज्य सरकार ने विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर यह फैसला लिया है।
अधिसूचना के अनुसार एचएएस में पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में ललित कुमार, पदमा चंदन, अश्वनी कुमार-2, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार कटोच और पंकज सूद शामिल हैं। ललित कुमार, पदमा चंदन, अश्वनी कुमार-2 और पंकज सूद राज्य कर एवं कराधान विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात थे, जबकि नरेंद्र सिंह जिला कल्याण अधिकारी और सुरेंद्र कुमार कटोच जिला कोष अधिकारी हैं।
एचएएस में पदोन्नत होने पर ललित कुमार को थुनाग का एसडीएम लगाया गया है। इसी तरह अश्वनी कुमार-2 को कोटखाई, नरेंद्र सिंह को करसोग का एसडीएम तैनात किया गया है। पदमा चंदन को सोलन का जिला पर्यटन विकास अधिकारी, सुरेन्द्र कुमार कटोच को नगर निगम मंडी का संयुक्त आयुक्त और पंकज सूद को जोगिंद्र केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक के पर पर नियुक्ति मिली है।