सोलन । सोशल मीडिया के जालसाजों ने पुलिस अधिकारियों को भी नहीं बख्शा है, उनके नाम से भी फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे ऐंठना शुरू कर दिया है । पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के उपरांत तुरन्त उन्होंने जांच आरम्भ करवा दी है ।
सोलन जिले के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी पुलिस जिला बद्दी के नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल सोशल मीडिया (फेसबुक) प्लेटफॉर्म पर सामने आई है । इस पर पुलिस थाना बद्दी की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस फर्जी अकाउंट से दूसरों को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी के नाम से पैसों की मांग की जा रही है । पुलिस अधीक्षक मोहित चवाला ने इस संदर्भ में आम जनता से कहा है कि ऐसे किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त ना की जाए । कोई भी व्यक्ति किसी भी सूरत में पैसे भेजने की गलती ना करे । उन्होंने कहा है कि ऐसी रिक्वेस्ट प्राप्त होने पर तुरंत इसकी सूचना बद्दी पुलिस को की जाए ।