कुल्लू: वर्तमान सरकार प्रदेश की जनता से 10 गारंटियों देने का वादा करके सता में आई थी. उन गारंटियों का क्या हुआ. पांच लाख नौकरियां देंगे. अभी तक न युवाओं को नौकरी दी गई है और न ही कोई बात की गई है.
यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कुल्लू देव सदन में आयोजित युवा मोर्चा की मंडल सशक्तिकरण बैठक के बाद पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा हिमाचल के युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. उन्होंने कहा था केबिनेट की पहली बैठक में 5 लाख नौकरियां देंगे और हर साल एक लाख नौकरियां देंगे. एक साल होने को आया लेकिन अभी तक नौकरियां देने के लिए कोई कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया. बल्कि जहां से युवाओं को नौकरियां प्राप्त होनी थी वो बंद कर दिए गए. विकासात्मक कार्य होने थे उन्हें भी सरकार द्वारा बंद कर दिया गया.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को ठगा है. युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने वाले हैं.
उन्होंने कहा लोक सभा चुनाव पूरी दुनिया का भविष्य तय करने वाला है. पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजर से देख रहा है. देश के प्रधान मंत्री 2024 में फिर से देश का नेतृत्व करेंगे.
उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा भी बीते 9 वर्षों हुए परिवर्तन केजन जन तक पहुंचाएंगे. इन 9 वर्षों में हर वर्ग के लिए केंद्र से लाभान्वित योजनाएं आई है. युवा मोर्चा लोक सभा चुनावों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाला है.