धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट परीक्षा के चार विषयों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. तय कार्यक्रम के तहत 26 नवंबर को जेबीटी और शाश्त्री विषयों के पेपर सुबह और दोपहर बाद आयोजित किये जायेंगे. इसी तरह 27 नवंबर को नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक विषयों की परीक्षा होगी. परीक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे जबकि दोपहर बाद दो बजे से साढ़े चार बजे तक रहेगा.
बोर्ड के सचिव डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि जेबीटी टैट के लिए प्रदेश भर में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जबकि शाश्त्री के लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसी तरह नॉन मेडिकल विषय की परीक्षा में लिए 60 तथा भाषा अध्यापक के लिए 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
बोर्ड सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी आज बुधवार से अपने रोल नम्बर बोर्ड की वेबसाईट से डाऊनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट में जाकर अभ्यर्थी अपना आवेदन नम्बर या गिर जन्मतिथि डालकर रोल नम्बर डाऊनलोड कर सकते हैं.