डीपफेक वीडियो इन दिनों हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसको लेकर अब केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार, केंद्र सरकार ने गूगल, फेसबुक, और यूट्यूब सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों को तलब किया है और उन्हें चेतावनी दी है कि अगर वो अपनी साइटों से डीपफेक नहीं हटाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उन पर केस भी दर्ज किया जा सकता है। राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि 24 नवंबर को सभी प्लेटफॉर्मों के साथ बैठक भी की जाएगी।