भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली में दूसरी टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता हुई। जिसमें रक्षा सहयोग बढ़ाने और महत्वपूर्ण खनिजों एवं व्यापार व निवेश जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक संबंधों को गहरा करने के संबंध में चर्चा हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स की इस बात पर सहमति बनी कि एक मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी न सिर्फ दोनों देशों के लिए, बल्कि हिंद-प्रशांत की समग्र सुरक्षा के लिए भी अच्छी होगी। दोनों मंत्रियों ने सूचनाओं के आदान-प्रदान और समुद्री क्षेत्र के बारे में जागरूकता में सहयोग को और बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया।