ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बाथू में निर्मित राजीव गांधी कॉमन फैसिलिटी सेंटर पर बने बल्क ड्रग पार्क के कॉरपोरेट ऑफिस का सोमवार को शुभारंभ किया. इस भवन के निर्माण पर एक करोड़ 35 लाख रुपये खर्च किए गए. इस मौके पर उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान भी उपस्थिति थे.
उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने इसके उपरांत दुलैहड़ में 31.05 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बल्क ड्रग के लिए 15 एमएलडी की पेयजल योजना, 10.06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली प्रशासनिक खंड बल्क ड्रग पार्क के लिए उठाऊ पेयजल योजना तथा 11.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बल्क ड्रग पार्क की पेयजल के भूजल स्रोतो के पुनर्भरण परियोजना का शिलान्यास भी किया.
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव बाथू में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि करीब दो दशक पूर्व विकास की दृष्टि से पिछड़ा कहे जाने वाला हरोली विधानसभा क्षेत्र वर्तमान में विकास के मामले में न केवल हिमाचल प्रदेश में बल्कि देश के अग्रणी विधानसभा क्षेत्रों में शुमार होने जा रहा है. इसका श्रेय विस क्षेत्र की जनता को है, जिनके निरंतर समर्थन व आशीर्वाद से लगातार 5वीं बार उन्हें इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए लगभग 32 करोड रुपये की पेयजल योजना, बल्क ड्रग पार्क के प्रशासनिक खंड के लिए लगभग 10 करोड रुपये की पेयजल योजना तथा बल्क ड्रग पार्क की पेयजल योजनाओं के भूजल स्रोतों के पुनर्भरण के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के निर्माण कार्य को अगले 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा.