नाहन। गोपाष्टमी के पर्व पर गौ वंश की पूजा अर्चना की जाती है और हवन इत्यादि का आयोजन किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि आज के दिन भगवान श्री कृष्ण पहली बार गाय चराने को गए थे. इस अवसर पर 20 नवंबर को नाहन के समीप माता बाला सुंदरी गौ सदन में पशु क्रूरता निवारण समिति की और से गौ वंश पूजन व् हवन समारोह आयोजित किया गया. इसमें गायों को फूल माला डालकर उनका पूजन किया गया औए उन्हें उत्तम आहार भी दिया गया.
इस मौके पर गौ सदन के यज्ञ शाला में सामूहिक हवन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमे लोगो ने आहुति डालकर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर जिला पशु पालन विभाग की ओर से एक पशु स्वास्थय जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया.
पशु क्रूरता निवारण समिति की अध्यक्षा डॉ नीरू शबनम ने बताया कि गौ सदन में हर वर्ष गोपाष्टमी पर गौ सेवा का आयोजन किया जाता है जिसमे बड़ी संख्या में लोग एके सेवा एवं गौ पूजन करते हैं. उन्होंने बताया कि आज के दिन भगवान श्री कृष्ण पहली बार गौ वंश को चराने लेकर गए थे इसी उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जाता है.
उप निदेशक पशु पालन डॉ नरेश कुमार ने बताया कि आज गोपाष्टमी पर गौ सदन में पशु स्वास्थय जाँच शिविर भी लगाया गया है ताकि पशु पालक अपनी समस्याओं का निदान पा सकें. उल्लेखनीय है कि गोपाष्टमी पर माता बाला सुंदरी गौ सदन में गौ सेवा व् पूजन किया जाता है और बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग लेते हैं.