उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग ढहने वाली जगह पर फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के कोशिश के तहत अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने आज घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर डीआरडीओ की रोबोटिक्स मशीन टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि सुरंग के अंदर क्या हो रहा है, इसके बारे में हम जानते हैं। हम उन 41 लोगों को बचा रहे हैं और ऐसा करते समय हम किसी को भी चोट नहीं पहुंचने देंगे। यह किसी भी जटिल काम की तरह है जहां हमें ऊपर से नीचे तक चारों ओर देखना होता है।