दक्षिणपंथी नेता हावियर मिलई अर्जेंटीना के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। दरअसल राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में मिलई को 55.8% वोट मिले। वहीं वित्त मंत्री और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सर्जियो मासा को 44.2% वोट प्राप्त हुए। अर्जेंटीना में हावियर मिलई और उनकी पार्टी के समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। बता दें कि हावियर मिलई अर्जेंटीना की राजनीतिक पार्टी ला लिबर्टाड अवान्जा के नेता हैं। मिलई ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से वादा किया था कि आर्थिक संकट का सामना कर रहे अर्जेंटीना में वह बड़े पैमाने पर आर्थिक बदलाव करेंगे.