संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा में बढ़ती मौतों को लेकर चिंता जताई। गुटेरेस ने कहा कि गाजा में 24 घंटे से भी कम समय में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित शरणार्थियों के कैंप पर हमला किया गया। इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। साथ ही कहा कि गाजा में यह सब बंद होना चाहिए। मैं तत्काल मानवीय युद्धविराम का आह्वान करता हूं। बता दें कि 7 अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध में गाजा में अबतक 11,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।