शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि देश में कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार का 2004 से 2014 का कार्यकाल निराशाजनक था. उस समय कोयला घोटाला, 2जी घोटाला, 3जी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, घोटाले में घोटाला, जमीन घोटाला, जीजे का घोटाला, साले का घोटाला बस केवल घोटाले ही घोटाले हुए.
बिंदल ने रविवार को कहा कि यूपीए सरकार के दौरान हुए घोटालों से भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हुई, लेकिन जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से 2014 के बाद देश का शौर्य पूरे विश्व में बढ़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 एवं 35ए हटाने का कार्य किया और 2004 से 2014 के कार्यकाल में सोनिया और मनमोहन सिंह के नेतृत्व में पत्थरबाजी के कारण पूरा कश्मीर बर्बाद हो गया था.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को किसान सम्मन निधि के रूप में सालाना 6000 रुपये देने का कार्य किया. कोविड काल के समय केंद्र सरकार ने देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन देने का कार्य किया और आगामी 5 साल के लिए भी प्रदान करेगी. वहीं 2004 से 2014 के बीच यूपीए सरकार के दौरान हजारों टन अनाज समुद्र में फेंका गया और भारत के अनाज को बर्बाद कर दिया गया.